(www.arya-tv.com) मेडिकल काउंसिल कमेटी (NMC) की तरफ से इस वक्त केंद्र कोटे के तहत नीट यूजी और पीजी की काउंसलिंग आयोजित की जा रही हैं। वहीं, राज्यों कोटे की सीटों पर प्रवेश को लेकर संबंधित राज्यों की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसी बीच मेडिकल काउंसिल कमेटी ने एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमें MBBS छात्रों पर सख्ती दिखाई गई है।
जानकारी के मुताबिक अब एमबीबीएस स्टूडेंट्स को प्रथम वर्ष की MBBS की परीक्षा 4 साल में पूरी करनी होगी। जबकि एमबीबीएस की पढ़ाई 10 वर्षों में पूरी करनी होगी। अगर कोई छात्र MBBS की परीक्षा 10 वर्षों में पास नहीं कर पाएगा तो उसे कॉलेज से निकाल दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में डॉक्टरी डिग्री अवॉर्ड नहीं होगी और वह डॉक्टर नहीं बन पाएगा।
नेक्स्ट को लेकर जल्द किया जा सकता है बड़ा ऐलान
NExT एग्जाम को लेकर जल्द बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पहले दावा किया जा रहा था कि नेक्स्ट एग्जाम 2019 बैच के लिए 2024 में आयोजित किया जाएगा। लेकिन छात्रों और मेडिकल एसोशिएशन के विरोध के चलते नेक्स्ट एग्जाम को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही मॉक टेस्ट को भी कैंसिल कर दिया जाएगा।
नीट पीजी की जगह लेगा नेक्स्ट
नेक्स्ट एग्जाम नीट पीजी की जगह लेगा। यानि कि नेक्स्ट एग्जाम पास करके स्टूडेंट्स इसके स्कोर पर मेडिकल के पीजी कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, इसी के स्कोर के आधार पर मेडिकल की प्रैक्टिस करने की मंजूरी दी जाएगी। साथ ही विदेश से पढ़ाई करने वालों को भी भारत में प्रैक्टिस करने के लिए नेक्स्ट पास करना होगा।