आर्यकुल कालेज की आर्य शुभा में निहारिका और अथर्व बने मिस और मिस्टर फ्रेशर

Lucknow

सीतापुर। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के सीतापुर कैंपस में फ्रेशर्स पार्टी आर्य शुभा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया इस अवसर पर कॉलेज के सीनियर और जूनियर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर मनीष रावत विधायक सिधौली और ब्लाक प्रमुख सिधौली रामबक्श रावत,मो.आरिफ प्रधानाचार्य,अभिषेक शुक्ला प्रधानाचार्य,वीरेन्द्र तिवारी प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक मनीष रावत ने कहा कि पूरे सीतापुर क्षेत्र में आर्यकुल कॉलेज एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां पर फार्मेसी की क्षेत्र में रेगुलर रूप से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही साथ इस कॉलेज के कारण सीतापुर के बच्चों को अपने ही जिले में अच्छी पढ़ाई का अवसर प्राप्त हो रहा है जिससे जिले का नाम रोशन होगा।

वहीं आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ठंडी के मौसम में भी बच्चों द्वारा इतनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। जो कि अपने आप में तारीफ के काबिल है।

वहीं विभिन्न कालेज से आये प्रधानाचार्यों ने आर्यकुल कालेज की अपने अपने ढंग से फार्मेसी शिक्षा के विस्तार के लिए तारीफ की और कहा कि सीतापुर जिले में आर्यकुल फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।

जिसमें मिस्टर फ्रेशर अ​र्थव यादव, मिस फ्रेशर निहारिका यादव , मिस एलिगेंट रोली यादव एवं मिस्टर एलिगेंट कृष्ण गोपाल तिवारी के साथ मिस्टर टैलेंट राकेश मिश्रा और मिस टैलेंट सुधा देवी को घोषित किया गया।

कार्यक्रम में उप निदेशक प्रो.आदित्य सिंह,एचओडी डॉ.अब्दुल रब खान,प्रो.बी.के.सिंह,डॉ.राहुल शर्मा,मो.रेहान, राजीव कुमार, रजिस्ट्रार ​रोहित सिंह,ऋषभ शुक्ला,शशि प्रभा,तबस्सुम बानो,ज्योति वर्मा,नसरा समीं,मो.तारिक,प्रवीन यादव,रीता राय,कोमल,सोनी,अबरार,अरूण सिंह,प्रीति यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।