- अपर नगर आयुक्त की मौजूदगी में जोन 8 में रात्रि में सफाई अभियान चला
(www.arya-tv.com)प्रदेश में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के आदेश के बाद 17 नगर निगमों में रात में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ नगर निगम में भी प्रत्येक जोन में रात्रि में सफाई अभियान वृहद स्तर पर चलाए जा रहा है जिसमें सड़कों पर झाड़ू, कूड़ा उठाने साथ ही साथ फॉगिंग का भी कार्य चलाया जा रहा है। जोन 8 में अपर नगर आयुक्त डॉ.अरविन्द राव और ललित कुमार की मौजूदगी में विद्यावती वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मशीन से सड़को की सफाई की गई। अभियान में नगर अभियंता एस.सी.सिंह, जोनल अधिकारी अजीत राय, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी और पार्षद पति कमलेश सिंह व नगर निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।