काशी में कलाकारी का अद्भुत संगम, देशभर में है बंपर डिमांड, जानें क्या है कीमत

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी के कलाकारों की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है. इसी क्रम में शहर की ऐसी भी अनोखी कलाकारी विरासत के रूप में रहीं है जो सैकड़ो वर्षों से देश और दुनिया को प्रभावित करती आई है. गुलाबी मीनाकारी और काष्ठ कलाकारी का नाम इसी कड़ी में आता है. दरअसल चांदी, मोती और विशेष लकड़ी की मदद से तैयार होने वाले अलग-अलग आकृतियों को गुलाबी मीनाकारी और काष्ठ कलाकारी के नाम से जाना जाता हैं. इसी बीच काशी में गुलाबी मीनाकारी और काष्ठ कलाकारी का एक अद्भुत संगम देखा जा रहा है .

काष्ठ कलाकार शुभी अग्रवाल ने ABP live से बातचीत में बताया कि, पिछले तीन पीढ़ियों से हमारे परिवार द्वारा बनारस की विरासत काष्ठ कलाकारी के आधार पर आकर्षक कलाकृतियों को तैयार किया जाता है लेकिन अब इसमें एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. दरअसल, काष्ठ कलाकारी के साथ-साथ गुलाबी मीनाकारी की मदद से तीन आकर्षक कलाकृतियों को तैयार किया गया है जिसमें एक गणेश जी, मोर और हाथी की कलाकृति शामिल है. इन कलाकृतियों में दोनों गुलाबी मीनाकारी व काष्ठ कलाकारी का अद्भुत संगम देखा जा रहा है.

देशभर से मिल रहे हैं बंपर ऑर्डर
शुभी अग्रवाल ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि, इन खास कलाकृतियों की देशभर से बंपर डिमांड देखी जा रही है. इनमें देश के प्रमुख शहर दिल्ली,  मुंबई, अहमदाबाद, पुणे सहित दक्षिण भारत के अन्य शहर भी शामिल है. इसके अलावा आने वाले समय में विदेश से भी आर्डर मिलने का अनुमान है. गणेश जी, मोर और हाथी की कलाकृतियों के अलग-अलग साइज के दाम निर्धारित किए गए हैं जिसमें 250 रुपए से लेकर 750 रुपए हैं. निश्चित ही इन कलाकृतियों की बढ़ती मांग काशी की विरासत को आगे बढ़ाने के साथ हमारे कलाकारों के भी उत्साह को बढ़ा रहे हैं.