डीटीएच लगाने आए युवक से नवविवाहिता कर बैठी प्यार, प्रेमी संग मिलकर ​पति को उतारा मौत के घाट

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पति की हत्या उसकी पत्नी के साथ साजिश रचकर प्रेमी ने की थी। हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाने की पूरी तैयारी थी लेकिन मिट्टी में फंसने के कारण युवक को कार वहीं पर छोड़कर जाना पड़ा। इसी कार की मदद से पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीओ तिलहर परमानंद पांडे ने बताया कि तीन अप्रैल की रात पुलिस को सूचना मिली कि राजनपुर रोड पर कार के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। शव की शिनाख्त गांव रजाकपुर के धनपाल गंगवार के रूप में हुई। कार से गिलास, खाने-पीने का सामान, तीन मोबाइल, गाड़ी के कागजात आदि मिले।

इसके आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई। अगले दिन धनपाल के भाई ने हरियाणा के गुड़गांव अंतर्गत थाना फरुखनगर के खेंटावास निवासी मुकेश यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश को थाना कटरा अंतर्गत गांव कसरक में मधु के मायके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसका धनपाल की पत्नी मधु से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। धनपाल दोनों के बीच रोड़ा बना हुआ था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से तीन अप्रैल की रात धनपाल की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि धनपाल की पत्नी मधु को छह अप्रैल की सुबह गांव रजाकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

डीटीएच केबल ठीक कराने को लेकर हुई जान पहचान

पुलिस ने बताया कि धनपाल लगभग 10 वर्षों से गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसकी पत्नी मधु दो बच्चों के साथ वहीं किराये के मकान में रहती थी। लगभग एक वर्ष पहले धनपाल ने घर पर केबल लगवाने के लिए केबल का काम करने वाले मुकेश यादव को बुलाया। तभी से धनपाल की दोस्ती मुकेश से हो गई।

बताया कि मुकेश उसी मोहल्ले में कुछ दूरी पर रहता था। मुकेश का दूध, दही, लस्सी, मट्ठे का भी कारोबार था। धनपाल सुबह 7:30 बजे ड्यूटी पर चला जाता था और रात को आठ बजे आता था। बताया कि इस बीच धनपाल की पत्नी मधु मुकेश को फोन करके घर बुला लेती थी।

घर आने-जाने के दौरान मुकेश का मधु से प्रेम प्रसंग हो गया। इसी के तहत मुकेश कभी-कभी दूध, दही, लस्सी, मट्ठा घर पर ले आता था। मुकेश और मधु के बीच संबंध की जब जानकारी धनपाल को हुई तो उसने मुकेश को घर आने से रोक दिया। तब दोनों छुपकर मिलते रहे। इस कारण धनपाल के घर में लड़ाई-झगड़ा होने लगा।