गर्वित द्वारा नवदिवसीय कन्या पूजन का आयोजन

Lucknow
  • गर्वित द्वारा नवदिवसीय कन्या पूजन का आयोजन

नवी मुंबई। कोपर खैराने स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा देश के कई स्थानों पर 9 अप्रैल को आरंभ होने वाली नवरात्रि के अवसर पर 9 दिवसीय कन्या पूजन एवं भोजन समारोह का आयोजन किया जाएगा। गर्वित के प्रधान कार्यालय में तो 9 दिवस तक कन्या पूजन और भोजन किया जाएगा। ज्ञात हो मुख्य कार्यालय में औसतन 27 कन्या तक आ जाती हैं। प्रतिदिन कार्यक्रम में बच्चियों को ध्यान और मंत्र जाप सिखाया जाता है । हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा के पाठ के साथ पूजा पाठ गुरु मंत्र उच्चारण इत्यादि भी कैसे करते हैं बताया जाता है। आने वाले समय में गर्वित प्रत्येक पक्ष की अष्टमी को कन्याओं को आमंत्रित कर भोजन के साथ ध्यान की विधि मस्तिष्क संवर्धन तकनीक के द्वारा अपने मस्तिष्क की क्षमताओं को विकसित करने की विधि इसके अतिरिक्त आत्मरक्षा के लिए आवश्यक दांवपेच भी सिखाता है।

ज्ञात हो विगत वर्ष नवरात्रि में लगभग 1000 कन्याओं का पूजन पूरे देश में आयोजित किया गया था। उड़ीसा बिहार मध्य प्रदेश कर्नाटक सहित नवी मुंबई के मुख्य कार्यालय में इनका आयोजन किया गया।

यदि जन सहयोग रहा तो धीरे-धीरे इसको अष्टमी और चतुर्दशी को और फिर नवमी को भी आरंभ कर दिया जाएगा। बच्चियों की परीक्षाएं आध्यात्मिक के इस कार्यक्रम में अड़चन तो पैदा करती ही है लेकिन बच्चों क्यों के भविष्य के लिए यह कार्यक्रम समय-समय पर स्थगित भी किए जाते हैं।

विगत वर्ष हिमाचल प्रदेश के चामुंडा शक्तिपीठ, भरूच गुजरात के भृगु ऋषि मंदिर, ब्लेस सोसायटी बेंगलुरु, 64 योगिनी मंदिर उड़ीसा अमलनेर स्थित ध्यान केंद्र एवं मुख्य कार्यालय में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन एवं भोजन का आयोजन किया गया था।

हरियाणा में गुड़गांव उत्तर प्रदेश में लखनऊ पश्चिम बंगाल में कोलकाता कर्नाटक में बेंगलुरु में बच्चों को हनुमान चालीसा सीखने के अतिरिक्त संस्कृत के श्लोक को भी स्मरित कराया गया।