NEP : शिक्षा मंत्रालय जल्द जारी करेगा नई शिक्षा नीति, जानें क्या है होगी वो तारिख

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) को पूरी तरह अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी तरह कमर कस रखी है। शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति के जमीनी स्तर पर क्रियान्वन के लिए तेजी से काम कर रहा है। इस संबंध में उसने एक मसौदा भी तैयार किया है। जिसके तहत नई शिक्षा नीति के क्रियान्वन के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। टास्क फोर्स और विशेषज्ञ समूह मसौदा दस्तावेज को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। शिक्षा मंत्रालय इसे जल्द जारी कर सकता है।

शिक्षा मंत्रालय के अधीन डीओएसईएल यानी स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की कार्यसूचियों को जमीनी स्तर पर पूरा करने के लिए एक दस्तावेज तैयार कर रहा है। यह अंतिम दौर में है। इससे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकेगा। मसौदे में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सुझावों को अमल में लाने और संबंधित संस्थाओं द्वारा उन सुझाए गए बिंदुओं से जुड़े कामों को पूरा करने की समयसीमा तक तय की गई है। सिंतबर, 2020 में इस मसौदे के प्रारूप के आधार पर सभी राज्यों और संस्थानों से अक्तूबर, 2020 तक सुझाव मांगे गए थे।

मंत्रालय के अनुसार, शिक्षा विभाग के विभिन्न निकायों और सभी प्रदेशों से करीब 7177 सुझाव प्राप्त हुए थे। विशेषज्ञ समूहों द्वारा इनका विश्लेषण किया गया। साथ ही अहम सुझावों को क्रियान्वयन योजना के अंतिम चरण में शामिल किया गया है। मंत्रालय द्वारा मसौदा दस्तावेज को जारी करने से पहले अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्रियान्वयन कार्य योजना में प्री-प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की स्कूल शिक्षा को शामिल किया गया है।