बैंक कर्मचारियों की लापरवाही, पीड़ित का पैसा दूसरे खाते में भेजा

Lucknow UP

कमलापुर (सीतापुर)। कसमंडा के ग्राम पंचायत दहैया मजरा मिशिरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी एवम् आर्यावर्त बैंक कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आयी है। बताते चले लाभार्थी राजेश कुमार पुत्र श्रीपाल का आवास 2018-19 की सूची में नाम आया। जिसके उपरांत ब्लॉक कस्मंडा के जांच अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर लाभार्थी राजेश कुमार को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आवास योजना के अंतर्गत 40 हजार एक और दूसरी किस्त ही मिल पाई। जिससे लाभार्थी का आधा अधूरा आवास के होने से बरसात जैसे मौसम में रहने का ठिकाना नहीं। राजेश कुमार बताते है एक साल से ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र एवं ब्लॉक के चक्कर लगा लगाकर थक गया हूं।

जिलाधिकारी से जनसुनवाई के माध्यम से सिकायत की गई। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी मेहुल कुमार यादव ने फर्जी जांच रिपोर्ट लगा कर शिकायत का निस्तारण कर दिया। जिसमें लिखा कि लाभार्थी से पासबुक बैंक स्टेटमेंट मांगा गया परंतु लाभार्थी द्वारा नहीं दिया गया। जबकि राजेश कुमार के अनुसार पासबुक और स्टेटमेंट ग्राम पंचायत अधिकारी को कई बार दिए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी और पंचायत मित्र संतोष से दूरभाष से हुई बात। जिसमें लाभार्थी का आवास का शेष पैसा दूसरे व्यक्ति के खाते में चला गया है। जल्दी ही लाभार्थी राजेश कुमार को पैसा दिलाया जाएगा।