ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए नीट पीजी काउंसलिंग 2021 कल से शुरू, एमसीसी पोर्टल पर इस तरह करें ​रजिस्ट्रेशन

# ## Education

(www.arya-tv.com) ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया कल यानी कि 12, जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद हाल ही में प्रक्रिया आयोजित कराने वाली मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC) ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए NEET-PG काउंसलिंग प्रक्रिया 2022 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, काउंसलिंग चार राउंड में होगी। वहीं कल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जारी शेड्यूल के अनुसर, पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पहला राउंड 12 जनवरी से 17 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद, उन्हें 17 जनवरी तक उपलब्ध विकल्पों में से अपनी कॉलेज वरीयताओं को चुनना और लॉक करना होगा।

संबंधित संस्थानों द्वारा उम्मीदवारों का वैरीफिकेशन 18 जनवरी से 19 जनवरी, 2022 तक किया जाएगा। इसके बाद 20 और 21 जनवरी को सीट आवंटन प्रक्रिया होगी। वहीं परिणाम 22 जनवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का दूसरा राउंड 3 से 7 फरवरी तक शुरू होगा। इसके साथ ही परिणाम 12 फरवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद 24 से 28 फरवरी, 2022 के बीच तीसरी राउंड आयोजित किया जाएगा। इसके बाद चौथे राउंड का संचालन किया जाएगा।

इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

नीट एडमिट कार्ड 2021, नीट रिजल्ट, रैंक लेटर 2021, दसवीं पास सार्टिफिकेट, 12वीं पास सार्टिफिकेट, वैध फोटोआईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र, अगर लागू हो तो, इंटर्नशिप लेटर सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स को उम्मीदवारों को तैयार रखना होगा।

ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव के लिए मार्च तक आएगी फाइजर की नई वैक्‍सीन

बता दें कि केंद्र सरकार और एमसीसी द्वारा घोषित नई ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण नीति के चलते काउंसिलिंग प्रक्रिया में देरी में हुई थी। दरअसल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण देने वाले फैसले को के विरोध में उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद से अक्टूबर 2021 के लिए निर्धारित पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित कांउसिलिंग को स्थगित कर दिया गया था।