नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी को एनसीसी कैंप का हुआ शुभारम्भ, 6 दिन चलेगा ​कैंप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) 20 यू पी गर्ल्स एनसीसी बटालियन द्वारा वार्षिक ट्रेनिंग छः दिवसीय कैंप का शुभारम्भ नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी शुरू हो गया है। तापमान और कैंप कागजातों के निरिक्षण के पश्चात् कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने कैंप का शुभारम्भ आर्मी पब्लिक स्कूल एस पी मार्ग में किया गया है।

कैंप कमांडेंट ने बताया ब्रिगेडियर रवि कपूर लखनऊ ग्रुप कमांडर के दिशा निर्देशों पर संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए, सशस्त्र बलों के मूलभूत मूल्यों पर 300 गर्ल्स कैडेटो को राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना अगले छः दिनों में भारतीय थलसेना के प्रशिक्षको तथा ए एन ओ द्वारा भरी जाएगी। महिला आत्मलंबन और सैन्य ट्रेनिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। कैंप कमांडेंट ने बताया नेशनल डिफेन्स एकेडमी खडकवासला में प्रवेश के द्वार महिलाओ के लिए खोल दिए गए है जिसकी यू पी एस सी की लिखित परीक्षा 14 नवम्बर को होनी है। जिसे कैंप के दौरान पढाया जायेगा।

कैंप के पहले दिन उत्प्रेरक लेक्चर ए सी पी डॉक्टर अर्चना सिंह, महिला सेल द्वारा लिया गया जिसमे उन्होंने मिशन शक्ति -3, नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता, प्रारूप और विकाश हेतु निराकरण के तरीके गर्ल्स कैडेट्स को सिखाये। ए सी पी डॉक्टर अर्चना सिंह ने बताया सामान अवसर द्वारा रास्त्र और समाज का तीव्र विकास संभव है। कैंप अगले पाँच दिन आगे भी चलेगा।