आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Lucknow

लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।  राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वल्लित कर व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम उठो, जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देश भर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की वजह से हमारी युवा पीढ़ी में उनके विचार और आदर्शों का ज्ञान होता है साथ ही साथ उन्हें सफलता का मार्गदर्शन भी होता है। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विश्व  हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज के समय में युवाओं का जागरुक रहना बहुत जरुरी है क्योंकि भविष्य में युवा ही हमारे देश का आधार बनेगा या हमारे देश को आगे ले जाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित  करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान दें या हार ना मानते हुए आप अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करें, सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर अध्यापकों ने भी अपने विचार सांझा किये। इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडे, शिक्षा विभाग के प्राचार्य एस.सी.तिवारी और पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह,अनामिका ओझा के साथ अन्य शिक्षक गण, स्टाफ उपस्तिथ रहे।