PM ने किया चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन : वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

# ## National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। पीएम शाम करीब 3 बजे तमिलनाडु पहुंचे थे। चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राज्यपाल आर. एन. रवि और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

इसके बाद पीएम ने एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का दौरा किया। यहां से पीएम मोदी चेन्नई रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

हर साल यात्रियों की संख्या बढ़कर 3.5 करोड़ होने की उम्मीद
चेन्नई एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में लोगों को तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें कोलम (दक्षिण भारतीय घरों के आगे बनाई जाने वाली रंगोली), साड़ी, मंदिर और अन्य चीजें भी शामिल हैं।

2.20 लाख वर्ग मीटर में फैला नया टर्मिनल भवन, टी-2 (फेज-1) का निर्माण 1260 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। नए टर्मिनल के बनने से अब हर साल यात्रियों की संख्या बढ़कर 3.5 करोड़ होने की उम्मीद है।

वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद चेन्नई और कोयंबटूर के बीच वंदे भारत ट्रेन को पुराची थलाइवर डॉ एम जी आर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। दक्षिणी रेलवे ने कहा कि ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दोनों तरफ की डेस्टिनेशन पर लगभग 5.50 घंटे में पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 1.20 घंटे की यात्रा का समय बचाएगी।