12 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए:PM मोदी किसान सम्मेलन में देंगे कई सौगातें

# ## National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्धाटरन करेंगे। इस दौरान वे पीएम-किसान योजना के तहत 12 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 16 हजार करोड़ रुपए की 12 वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना में हर चार महीने में किसानों को 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री अन्य योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

यह आयाोजन नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के पूसा मेला ग्राउंड में होगा। दो दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (पीएम-केएसके) का उद्घाटन करेंगे।

13,500 किसान प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस प्रोग्राम में देश भर के 13,500 से अधिक किसान और 1500 एग्री स्टार्टअप हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 1 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल जुड़ेंगे।

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना का शुभारंभ
एक राष्‍ट्र एक उर्वरक (ONOF) नाम की योजना भी शुरू करेंगे। इसमें भारत सरकार उर्वरक कंपनियों के लिए भारत नाम के ब्रांड के तहत उनके उत्पादों की मार्केटिंग करना जरूरी कर रही है। इसका उद्देश्य उर्वरक ब्रांडों का स्टैंडर्ड मेनटेन किया जा सके। कोई कंपनी इसे बनाती हो, लेकिन यह भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके होगा। पीएम इस दौरान भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • यदि आपने इस स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो आप PM किसान पोर्टल पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने की ये है प्रोसेस…
  • सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलने के बाद मे फार्मर कॉर्नर में जाकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इस रिपोर्ट में आपके गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

खाते में नहीं आए पैसे तो क्या करें?
अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर वहां पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप मंत्रालय के इस नंबर (011-23381092) से भी संपर्क कर सकते हैं।

इसमें कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के राजनीतिक मायने भी

इस हफ्ते चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है। दीपावली के बाद गुजरात में भी चुनाव की घोषणा की जा सकती है। हिमाचल प्रदेश में पीएम किसान योजना के 9 लाख 95 हजार 214 लाभार्थी हैं, जबकि गुजरात में 66 लाख 21 हजार 881 लाभार्थी हैं। चुनाव के ठीक पहले इनके खाते में 2-2 हजार रुपए जाना महत्वपूर्ण हैं।