लखनऊ में डेंगू का कहर, नगर निगम सिर्फ आकड़ेबाजी में खोया

##
YouTube player

लखनऊ। अभी दो दिन पहले की बात है कि नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने नगर निगम के जोन-8 के जोनल अधिकारी विनय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से रिलीव करके लाल मणि यादव को जोनल अधिकारी के पद पर पोस्ट कर दिया। जोन-8 के अन्तर्गत आने वाले रूचिखण्ड में डेंगू फैलने की खबर आग की तरह फैली तो नगर निगम के अधिकारी जागे और तत्काल पूर्व में स्थानान्तरित जोनल को रिलीव करके दूसरा जोनल अधिकारी पोस्ट कर दिया। खबर छोटी पर मायने बड़े थे संदेश भी ऐसा कि अगर नगर निगम का कोई भी जोनल ठीक से काम नहीं करता दिखा तो उस पर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल एक्शन लिया जा सकता है।

संदेश साफ था योगी सरकार में काम नहीं किया तो कार्रवाई होगी, फिर भी नगर निगम के जोन-8 के अधिकारियों की आंख नहीं खुली। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी रूचिखण्ड के निवासी साफ कह रहे हैं कि फोन करने पर मात्र दो बार फागिंग हुई है जबकि स्वास्थ्य विभाग मुखिया सीएमओ ने जिला मलेरिया अधिकारी श्री शुक्ला व एसीएमओ बाजपेयी को तत्काल रूचिखण्ड के घरों-घरों में जाकर जांच के लिए पूरी टीम उतार दी और मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए जरूरी छिड़काव करवाया। इससे साफ साबित होता है कि अभी भी जोन-8 के जोनल अधिकारी व नगर अभियंता अमरनाथ को किसी के मर जाने की कोई चिन्ता नहीं हैं।

इससे बड़ी बात यह है कि क्षेत्र के पार्षद विनोद कुमार मौर्या भी अभी तक जनता से मिलने नहीं गये हैं सिर्फ प्रापर्टी के काम में ही व्यस्त हैं। क्षेत्र के लोग साफ कह रहे हैं कि पार्षद का साफ-सफाई, फागिंग, छिड़काव से कोई लेना देना नहीं है। कालोनी वालों के द्वारा ही सीधे नगर आयुक्त व सीएमओ से बात करके कुछ काम करवाया जा रहा है। जिसमें जोन में बैठे अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। क्षेत्र में अधिकतर नालियां जाम की स्थिति में हैं पानी भरा हुआ है और कूड़े व मलवे के कारण चारों ओर गंदगी पैर पसार रही है। इन्हीं सब कारणों से क्षेत्र में डेंगू फैल चुका है

भगवान का शुक्रिया कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। अभी तो सिर्फ कुछ ही मामले जांच में सामने आये हैं पर अभी भी नगर निगम के जोनल अधिकारी व नगर अभियंता सोते रहे तो डेंगू का प्रकोप लखनऊ में बुरी तरह फैल सकता है।

सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी संदेश विज्ञापन के माध्यम के आम जनता को डेंगू से बचाव के लिए प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। सिर्फ सरकारी मशीनरी ही नहीं बल्कि आम जनता को इसमें सहयोग देना होगा तभी इस तरह की बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।

क्षेत्र में जांच के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि इस मौसम में कूलर के पानी को समय से बदल देना चाहिए नहीं तो सबसे ज्यादा उसी में लार्वा पनपते हैं। इस बीमारी की रोकथाम में जनसहभागिता अति आवश्यक है।

नगर निगम द्वारा पूरे लखनऊ में साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और जहां-जहां डेंगू की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां पर नियमित रूप से फागिंक करायी जा रही है- इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ

आज जिला मलेरिया विभाग की पूरी टीम में रूचिखण्ड स्थित घरों में जांच करके नमूने एकत्र किये गये हैं जांच के बाद पूरी स्थिति का पता चल जायेगा साथ ही अधिक से अधिक स्थानों पर एंटी लार्वा छिड़काव किया गया है- श्री शुक्ला जिला मलेरिया अधिकारी

सीएमओ के आदेश पर मैं स्वयं भी जिला मलेरिया विभाग की टीम के साथ यहंा की सही स्थिति को देखने आया हूं साथ ही लोगों को इस बीमारी से बचने के उपाय बता रहा हूं-एसीएमओ