- बीबीएयू को नैक ने दिया ए डबल प्लस ग्रेड, पूरे परिसर में जश्न का माहौल
लखनऊ। यूजीसी के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय)को ए प्लस प्लस ग्रेड प्रदान किया है। इस पर कुलपति प्रो. संजय सिंह ने शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों को बधाई दी है।कुलपति ने कहा कि बीबीएयू के 27 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।
लखनऊ की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय को नैक ने ए प्लस प्लस का ग्रेड दे दिया है।रैंकिंग में नैक द्वारा ग्रेड मिलने पर यूनिवर्सिटी परिसर में खुशी का माहौल है।कुलपति संजय सिंह ने कहा कि बीबीएयू के 27 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि विवि यह उपलब्धि सामूहिक रूप से सभी की है।कुलपति ने कहा कुल सात पहलुओं पर निरीक्षण किया गया है, जिसमें अधिकतर पहलुओं में पूरे अंक हासिल किए हैं।उन्होंने विवि के सभी सदस्यों को बधाई दिया।उन्होंने कहा कि बुधवार के नो व्हीकल डे बहुत बड़ा रोल रहा हैं।रजिस्टार अश्वनी कुमार सिंह, कुलानुशासक संजय कुमार,कैप्टन (डॉ.) राजश्री,सुफिया अहमद, हरिशंकर सिंह, रवि वर्मा,राजशरण शाही,बीएस गुप्ता आदि मौजूद रहे।