(www.arya-tv.com) हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मुस्कान ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की। वो स्कूल में भी टॉपर रही हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्हें 96 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने में जहां ज्यादातर लोगों को सालों लग जाते हैं।
वहीं साल 2019 में आईएफएस ऑफिसर बनने वाली मुस्कान जिंदल ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को क्रैक कर लिया था। वो स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं. आइए उनकी सफलता पर एक नजर डालते हैं।हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मुस्कान ने अपनी स्कूली शिक्षा बद्दी से पूरी की थी। उन्होंने 12वीं में पूरे स्कूल में टॉप किया था। उन्हें 12वीं में कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।
12वीं के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया। बीकॉम में उनकी रैंक 5वीं थी।ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए वो रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही ग्रेजुएशन पूरा कर लिया. यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने ब्रेक लिया।
ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।इसके लिए वो रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही ग्रेजुएशन पूरा कर लिया। यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने ब्रेक लिया।एक इंटरव्यू में मुस्कान कहती हैं कि जब मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की तो अपनी किताबें बहुत सीमित रखती थी। यूपीएससी के लिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डाल ली। करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की।
साल 2019 में मुस्कान जिंदल ने यूपीएससी की परीक्षा दी। पहले ही प्रयास में उन्होंने UPSC की परीक्षा क्रैक कर ली।उन्हें ऑल इंडिया रैंक 87 प्राप्त हुआ। वो इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए चुनी गईं। इस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। वो देश की यंगेस्ट आईएफएस ऑफिसर कही जाती हैं।