नगर निगम का राजस्व बढ़ाने को लेकर नगर आयुक्त का मंथन

# ## Lucknow
  • नगर निगम का राजस्व बढ़ाने को लेकर नगर आयुक्त का मंथन
  • लाॅकडाउन में किये गये कार्यों को लेकर समस्त जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षकों की प्रशंसा की
  • 30 जून तक वसूली का लक्ष्य पूरा करें
  • भविष्य में भवन स्वामियों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े
  • स्ट्रीट वेडर्स का शनिवार को सर्वे कर पहचान पत्र जारी करने के निर्देश

(www.arya-tv.com)नगर निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा समस्त जोनल अधिकारी, समस्त कर निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी जिसमें नगर ​आयुक्त द्वारा विभाग का राजस्व बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में श्री त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के स्पष्ट आदेश के साथ आम जनता को गृहकर की जानकारी समय से उपलब्ध कराने को कहा गया।

  • बैठक में सर्वप्रथम नगर आयुक्त द्वारा कोविड-19 के कारण हुए लाॅकडाउन की समयावधि में जनता के मध्य जाकर सराहनीय कार्य करने वाले समस्त जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षकों की प्रशंसा की गयी।

गृहकर वसूली की समीक्षा करते हुए श्री त्रिपाठी ने कम वसूली को लेकर गम्भीर चर्चा की और कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष की वसूल 39 करोड़ कम है इसे 30 जून तक पूरा कर लिया जाए। जिसमें जोन 1 से 4 करोड़,जोन 2 से 1.5 करोड़,जोन 3 से 3 करोड़,जोन 4 से 4 करोड़,जोन 5 से 1.5 करोड़,जोन 6 से 2 करोड़,जोन 7 से 3 करोड़,जोन 8 से 4 करोड़ के साथ 23 करोड़ की लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये।

साथ ही श्री त्रिपाठी ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में 3.44 लाख भवनों को एस.एम.एस. द्वारा ऑनलाइन गृहकर जमा करने का लिंक भेजा गया है परन्तु डेटा बेस में 2.15 लाख भवनों के नंबर न होने के कारण उन्हें एस.एम.एस. नहीं प्रेषित हो पा रहा है। इसलिए अवशेष मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए वार्ड में तैनात बिल सर्वर/अनुचर द्वारा गृहकर बिल को भवन स्वामी से उनका मोबाइल नंबर लेते हुए प्राप्त कराये और उन नंबर को एस.एम.एस. लिंक भेजने हेतु डेटाबेस में दर्ज किया जाय जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव हो और भविष्य में भवन स्वामियों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। यह कार्य 30 जून, 2020 तक पूर्ण कर लिया जाय, ऐसा न करने की स्थिति में सम्बन्धित वार्ड कर निरीक्षक व बिल वितरक/अनुचर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

  • नगर आयुक्त द्वारा वेंडिंग जोन में समस्त स्ट्रीट वेडर्स (11921) का सर्वे कर शनिवार तक सभी के पहचान पत्र प्रत्येक दशा में जारी करने के निर्देश दिये गये।