प्रशिक्षण में नगर आयुक्त बोले प्रकृति के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी : Nagar Nigam Lucknow

Lucknow
  • आम जन के साथ दिव्यांगजनो का भी हुआ प्रशिक्षण, गीले सूखे कूड़े को पृथक कर होम कम्पोस्टिंग के बारे में दी गयी जानकारी

(www.arya-tv.com)स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां लखनऊ नगर निगम ने शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर लोगों में जागरूकता का प्रसार करने से लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलकर साफ सफाई इत्यादि कार्य भी करवाये जा रहे हैं। उसी क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निगम के कर्मचारी, आम जन सहित दिव्यांग जनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।आयोजन में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, एसएलआरएम हेड डॉ. श्रीनिवासन व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में गीले व सूखे कूड़े को पृथक कैसे किया जाए व इसे क्यों किया जाना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। डॉ. श्रीनिवासन के द्वारा कूड़ा पृथकीकरण एवं कम्पोस्ट खाद बनाए जाने की ट्रेनिंग विस्तृत रूप से दी गयी।जिससे कि आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में लखनऊ अव्वल स्थान प्राप्त कर पाए।ट्रेनिंग में लोगों को अपने घरों में भी किस प्रकार रसोई के वेस्ट से खाद बनानी है, इसकी जानकारी व प्रशिक्षण विधिवत ढंग से दिया गया।

उक्त आयोजन में नगर आयुक्त महोदय ने प्रशिक्षुओं से अपने स्वयं के अनुभव को साझा किया व उन्हें प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अगर प्रकृति हमारे जीवन को अनमोल बनाने के लिए हमें इतना कुछ दे रही है तो हमारी भी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी बनती है।उन्होंने कहा कि रोजाना हज़ारो टन कूड़ा निगम के शिवरी प्लांट में जाता है।अगर हम सब अपने घरों में मौजूद कूड़े को सेग्रिगेट कर उसे इस्तेमाल में लाना शुरू कर दें तो इसके अनेक लाभ देखने को मिलेंगे। प्रशिक्षुओं ने भी नगर आयुक्त जी से प्रेरित होकर भविष्य में कूड़े को सेग्रिगेट करने व होम कॉम्पोस्ट बनाने का संकल्प किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *