सांसद और विधायक के साथ महापौर ने किया विद्यावती द्वितीय के विकास कार्यों का लोकार्पण

Lucknow
  • दुर्गेश शुक्ला ( वार्ड संवाददाता )

(www.arya-tv.com)विद्यावती द्वितीय के पार्षद और नगर निगम सदन में उपनेता कौशलेन्द्र द्विवेदी द्वारा अपने वार्ड में सम्पूर्ण विकास के तहत 172 विकास के कार्य कराये हैं। जिसका लोकार्पण केन्द्र में आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री और सांसद कौशल किशोर,सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह, शहर लखनऊ की महापौर श्रीमति संयुक्ता भाटिया के कर कमलों से किया गया। इस लोकार्पण समारोह में क्रीडा भारती के प्रांत अध्यक्ष गोविन्द पाण्डेय,सरोजनीनगर दक्षिण 2 के मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा, वार्ड अध्यक्ष 3 सुनील शर्मा, राज कपूर, हेमंत पांडेय, पवन चड्ढा, सनी सिंह, रिज़वान अली, अभिषेक चौधरी, अंकुश शर्मा, पी.के.शर्मा, नीता दीक्षित, सौरभ सिंह,मुकेश बाजपेई, नामित पार्षद सर्वजीत सिंह, मिशन सुरक्षा परिषद के गंगा राम अम्बेडकर एवं बड़ी संख्या में सामान्य और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

  • 12 करोड़ रुपए से pwd से वार्ड के मुख्य मार्गों का डामरीकरण पेवर से कराया गया

पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी ने क्षेत्र की जनता को सुगम मार्ग प्रदान करने के लिए नगर निगम के अलावा pwd से भी मुख्य मार्गों का विकास कार्य कराया है जो कि अपने आप में बहुत सराहनीय कदम है।

  • 42 पार्कों का सुंदरीकरण कराया गया

पार्षद द्वारा बच्चों और बुजुर्गों के बैठने और खेलने के लिए वार्ड में 42 पार्कों का विकास कार्य करा करके उसमें झूले की व्यवस्था करायी है जिससे बच्चों को खेलने में असुविधा न हो। इसी के साथ बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था भी करायी गयी है।

  • 172 विकास कार्य कराये गये हैं

पूरे वार्ड की बात करें तो पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी द्वारा कुल मिलाकर 172 विकास कार्य कराये गये हैं जिससे क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।