वर्षाऋतु के बाद संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जोनवार शहर का निरीक्षण किया और बीमारियों से बचाव के लिए सुझाव और निर्देश दिये। वर्षाऋतु के बाद संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि के फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाने से लोगों को समस्या न होने पाए, इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का जोनवार निरीक्षण किया जा रहा है। जिस क्रम में ज़ोन 8 अंतर्गत क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
साथ ही जोनल कार्यालय ज़ोन 8 में विधायक की टीम राजेश्वर, पार्षदगण एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की। उक्त बैठक में डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रकोप व इससे बचाव के तौर तरीकों पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। साथ ही लोगों में इन जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता का प्रसार किये जाने की अपील की गई। साथ पार्षदों से अपने अपने क्षेत्र में वृहद रूप से एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने की अपील की गई।