नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर लिया गया कूड़ा उठान की व्यवस्थाओं का जायजा

Lucknow
  • नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर लिया गया कूड़ा उठान की व्यवस्थाओं का जायजा, दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
  • नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के द्वारा नगर में निगम द्वारा मुहैया कराई जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं जैसे शहर में कूड़ा उठान एवं साफ सफाई व्यवस्था का जायजा जोनवार निरीक्षण कर किया गया।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा ज़ोन 02 अंतर्गत बुलाकी अड्डे के पड़ाव घर का निरीक्षण किया। पड़ाव घर पूरी तरह से खुला होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पड़ाव घर को पूर्ण रूप से कवर करने के निर्देश नगर अभियंता ज़ोन 02 को दिए गए। साथ ही यहां बन रहे एमआरएफ सेंटर के निर्माण कार्य में तेज़ी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाये जाने के निर्देश भी नगर अभियंता ज़ोन 02 को दिए गये। इसके अतिरिक्त कूड़ा उठान की व्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए और अधिक गाडियां व जेसीबी इत्यादि लगवाए जाने हेतु जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देश दिए गए।

ज़ोन 02 अन्तर्गत मौजूद अलीतरंग डिपो जहां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों के रखरखाव इत्यादि का कार्य होता है, का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में गाड़ियों के चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया गया और डिपो की इन्वेंटरी मेंटेन रखने के निर्देश जोनल अधिकारी ज़ोन 02 को दिए गए। साथ ही डिपो की सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने हेतु जल्द से जल्द गार्डों की तैनाती किये जाने के निर्देश भी जोनल अधिकारी ज़ोन 02 को दिए गए। साथ ही मरम्मतीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए मेकैनिकों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए।

ज़ोन 06 निकट यूनिटी कॉलेज स्थित पड़ाव घर का निरीक्षण किया गया। जहां गाड़ियों की विधिवत जानकारी जोनल अधिकारी से ली गयी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

ज़ोन 03 अंतर्गत पुरनिया चौराहे के पास बने ईदगाह, ततारपुर पीसीटीएस पर अत्यधिक कूड़ा पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते तत्काल कूड़ा उठान के लिए कहा और जहा जहा समस्या है वहा और अधिक गाड़ियों को किराए पर लेकर स्थिति को सुव्यवस्थित कराये जाने के निर्देश जोनल अधिकारी ज़ोन 03 व ZSO 3 को दिए गए।