महापौर द्वारा जोन -1 क्षेत्रान्तर्गत स्थित मौलवीगंज वार्ड एवं लालकुँआ वार्ड के अन्तर्गत जनाना पार्क अमीनाबाद, नियामतउल्लाह रोड एवं बॉसमण्डी गुरु गोविन्द सिंह मार्ग आदि विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लालकुँआ वार्ड से पार्षद सुशील कुमार उर्फ पम्मी, मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर द्वारा मौलवीगंज वार्ड के अन्तर्गत जनाना पार्क अमीनाबाद के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर सम्बंधित जोनल सेनेटरी अधिकारी को साफ व्यवस्था सुदृण कराये जाने हेतु एवं सभी कर्मचारियों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
तदक्रम में जनाना पार्क अमीनाबाद से लेकर पड़ाव घर तक एवं नियामतउल्लाह रोड प्राइमरी स्कूल के पास सफाई व्यवस्था एवं प्राइमरी कलेक्शन (कूड़ा उठान ) की स्थिति का जायजा लिया और सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं जोनल सेनेटरी अधिकारी को सफाई व्यवस्था को सुदढ़ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात लालकुआँ वार्ड के अन्तर्गत बासमण्डी, गुरू गोविन्द सिंह मार्ग स्थित पड़ाव घर कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को सुदृण किये जाने के निर्देश दिए गए।
ततपश्चात जोन-1 के जोनल सेनेटरी अधिकारी / सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों एवं सफाई सुपरवाइजर को क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर प्रतिदिन साफ-सफाई हेतु पर्याप्त संसाधनों एवं कूड़ा उठान में उपयोग होने वाले वाहनों की उपलब्धता हेतु केन्द्रीय कार्यशाला से समन्वय स्थापित कर सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को सफाई व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।