MLC शतरुद्र प्रकाश ने कहा- निधन नहीं, मुक्ति मिली है

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के देहांत से काशी शोक में डू गई। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने उन्हें ‘लिटिल नेपोलियन’ की उपाधि दी थी। वाराणसी से जुड़ी नेताजी की कई यादें हैं। उनका काशी और यहां के लोगों से विशेष लगाव था। असंख्य राजनैतिक रैलियां और सभाएं की। धर्म-कर्म के काम में भी काशी आते रहते थे। 6 दिन बनारस जेल में भी गुजारे। कई योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

समाजवादी पार्टी की स्थापना की कई कड़ियां वाराणसी से जुड़ती हैं। यूपी विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि देवरिया के रामकोला गन्ना मिल गोलीकांड का विरोध करने पर उन्हें कल्याण सिंह की सरकार ने गोरखपुर में गिरफ्तार कर लिया। 8 अक्टूबर, 1992 को मुलायम सिंह यादव वाराणसी सेंट्रल जेल में लाया गया। वह 14 अक्टूबर तक जेल से रिहा हो गए। इस गिरफ्तारी का बनारस में काफी तीखा विरोध हुआ। इस घटना के महज 20 दिन बाद ही दिल्ली में समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई।

20 दिसंबर, 2018 को मुलायम सिंह यादव अपने पारिवारिक वैद्य स्व. पंडित शिवकुमार शास्त्री के तेरहवीं में शामिल होने के लिए वाराणसी आए थे। बुलानाला के सुड़िया स्थित सुविख्यात राजवैद्य पंडित शिवकुमार शास्त्री के घर गए थे। पंडित शिवकुमार शास्त्री के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पुत्र राजकुमार शास्त्री, नंदा शास्त्री और समीर शास्त्री समेत परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की। राजवैद्य से जुड़ी यादें और उनकी फोटो कलेक्ट कर उसे लेकर लखनऊ ले आए। वैद्य जी को लोहिया और जय प्रकाश नारायण के फोटो के पास स्थान दिया।

यूपी विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि मुलायम सिंह मरे नहीं, बल्कि उनकी मुक्ति हुई है। अपनी जुबान के पक्के थे। संकट के वक्त भी साथ नहीं छोड़ते थे। निराशा के दौर में रहकर दोगुनी ताकत के साथ एंट्री लेते थे। हमारी कई बार साथ में गिरफ्तारियां हुईं। BHU समाजवादी विंग का नेता होने के नाते मेरी पहली मुलाकात इटावा में 1967 में हुई थी। 1974 में विधानसभा में सदस्य बनकर उनसे मिलने का अवसर मिला। लहुराबीर की लस्सी उन्हें काफी पसंद थी। 2007 के बम ब्लास्ट में बनारस आए तो BHU अस्पताल में मरीजों का कुशलक्षेम लिया।