मुख्तार अंसारी के मौत के बाद सीएम योगी के आवास पर बैठक, DGP और ADG मौजूद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को जिला जेल से अस्पताल लाया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने बताया, ”मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.”

मुख्तार अंसारी के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बैठक जारी है. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे से जारी है. इस बैठक में राज्य के DGP और ADG मौजूद थे. इससे पहले प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद बुलंदशहर में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था गई है. एसएसपी श्लोक कुमार सहित सड़कों पर पुलिस के अधिकारी उतरे हुए हैं. शहर के मुख्य चौराहे सहित कस्बो में पुलिस कर सघन चेकिंग रही है. सभी थानों के थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज चेकिंग कर रहे हैं. वाहनों की तलाशी के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है.

वहीं मुख्तार अंसारी का परिवार इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को अर्जी दाखिल करेगा. विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की जाएगी. अर्जी मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल की जाएगी. अर्जी दाखिल कर हाईकोर्ट से इस मामले में तुरंत सुनवाई किए जाने की गुहार भी लगाई जाएगी.

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है. पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों को वाराणसी जनपद के संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है. वाराणसी जनपद के संवेदनशील इलाकों में लगातार गस्त जारी है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं.