16 मार्च को होगी MTAR टेक की शेयर बाजार में लिस्टिंग

Business

(www.arya-tv.com)प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू को निवशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 2021 में अब तक 10 IPO चुके हैं, जिसमें MTAR टेक्नोलॉजीज भी शामिल है। यह 200 गुना सब्सक्राइब हुआ। 16 मार्च को शेयर सेकेंडरी यानी शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी।

निवेशकों को मिला 141% तक का रिटर्न

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक चुनिंदा कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग और निवेशकों को उससे मिले रिटर्न को देखें तो सालासार टेक्नो और एस्ट्रोन पेपर अव्वल हैं। दोनों के शेयर इश्यू प्राइस से 140% ऊपर लिस्ट हुए। इसके अलावा अपोलो माइक्रो, मिसेस बेक्टर्स सहित मझगांव डाक ने भी निवेशकों की जेबें भरीं।

  • सालासार टेक्नो का शेयर BSE में 259.15 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ, जिसका इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर था। यानी लिस्टिंग से निवेशकों को प्रति शेयर 139.95 रुपए का रिटर्न मिला।
  • अपोलो माइक्रो सिस्टम का शेयर 478 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था। शेयर का इश्यू प्राइस 270-275 रुपए प्रति शेयर था। निवेशकों को प्रति शेयर 203 रुपए का फायदा हुआ था।
  • एस्ट्रोन पेपर का शेयर एक्सचेंज पर 120.75 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था, जिसका इश्यू प्राइस 45-50 रुपए था। प्रति शेयर 141% का रिटर्न मिला।
  • मिसेस बेक्टर्स का शेयर 74% प्रीमियम के साथ 501 रुपए पर लिस्ट हुआ था। IPO के लिए प्रति शेयर 288 रुपए प्राइस बैंड तय किया गया था।
  • मझगांव डॉक का शेयर 216.25 रुपए के बाव पर लिस्ट हुआ था। इश्यू प्राइस 145 रुपए था। लिस्टिंग से निवेशकों को प्रति शेयर 50% का मुनाफा मिला।

सांख्य इन्फोटेक का इश्यू सबसे ज्यादा 283 गुना सब्सक्राइब हुआ

सांख्य इन्फोटेक का IPO मार्च 2000 में आया था। यह 283 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। खास बात यह है कि इसका इश्यू प्राइस 10 रुपए प्रति शेयर था, लेकिन ज्यादा डिमांड के चलते निवेशकों ने 50 रुपए तक का भुगतान किया। इसी तरह जुलाई 2017 में लॉन्च सालासार टेक्नो का IPO 273 गुना भरा। 2021 में आए एमटीएआर का इश्यू भी 200 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो ग्रे मार्केट में 85% के प्रीमियम पर पर ट्रेड कर रहा है।

10 साल में लिस्टिंग के दिन सबसे ज्यादा रिटर्न 2020 में मिले

अब अगर लिस्टिंग के दिन रिटर्न को देखें तो बीते 10 सालों में 2020 के दौरान निवेशकों को औसतन करीब 36% का रिटर्न मिला। इस दौरान 2014 में 22% और 2017 में 23% का रिटर्न मिला। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक आगे भी प्राइमरी मार्केट पॉजिटिव रहेगा, क्योंकि इक्विटी मार्केट का सेंटिमेंट उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों के चलते सुधरा है।

पॉजिटिव सेंटिमेंट का फायदा प्राइमरी मार्केट को भी मिलेगा

मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास इस साल जनवरी और फरवरी के दौरान 11 कंपनियों ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइलिंग किया है। 2021 में अब तक 9 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का शेयर 16 मार्च को लिस्ट होगा, जबकि अनुपम रसायन, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गैनिक के IPO इसी महीने लॉन्च होंगे।