सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपए ऊपर चढ़कर 44,710 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

Business

(www.arya-tv.com)महाशिवरात्रि के मौके पर सोने की कीमतों में भी उछाल है। आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 280 रुपए बढ़कर 44,710 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं। इससे पहले सोने का भाव 44,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सप्ताह में पहले दो दिन गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अगले दो दिन सोनें में बढ़त नजर आई।

इधर, चांदी की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन उछाल बना हुआ है। आज चांदी 400 रुपए की बढ़त के साथ 67,400 प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 67,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थीं।

18 कैरेट गोल्ड में बढ़त
आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में उछाल है। दिल्ली में इसकी कीमतें 196 रुपए की बढ़त के साथ 35,460 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। इससे पहले इसकी कीमत 35,264रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी।