MP Chunav 2023: बीजेपी प्रत्याशी ने कन्या पूजन के बाद दी 50-50 रुपए की भेंट, कांग्रेसियों ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत

National

(www.arya-tv.com)  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी अपनी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में बीजेपी कार्यालय पर कन्या पूजन में कन्याओं को भाजपा नेताओं ने 50-50 रुपए दिए। इसका एक फोटो वायरल हो गए। इसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

जिसके बाद बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया है।दरअसल, एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के अशोकनगर विधानसभा में ऑफिस का उद्घाटन था। ऐसे में दुर्गा पूजन के साथ कन्याओं का पूजन भी कार्यालय पर किया गया। साथ ही उनको दक्षिणा भी दी गई। इसी का फोटो वायरल हो रहा है। इसके आधार पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की।

कन्याओं को दिए 50-50 रुपए

बीजेपी ऑफिस के शुभारंभ पर पार्टी कैंडिडेट जजपाल सिंह जज्जी ने कन्याओं को तिलक लगाया था। वहीं, बीजेपी नेता प्रतापभान सिंह यादव उनको दक्षिणा में 50-50 रुपए देकर उनके पैर छुए गए थे। सनातन संस्कृति की यह परंपरा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरीबाबू राय को नागवार गुजरी और उन्होंने बीजेपी नेताओं पर शिकायत दी।

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की

कन्याओं को दक्षिणा देने का फोटो वायरल हो गया। इसके बाद कांग्रेसी नेता हरीबाबू राय ने बीजेपी नेता प्रतापभान सिंह यादव और शीतल सिंह पर क्रिमिनल केस दर्ज कराने हेतु थाने में आवेदन दिया था। साथ ही निर्वाचन आयोग में भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की। इसके बाद दोनों नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी हमेशा अलग अलग है। कांग्रेस सिर्फ संस्कृति और हिंदुओं को साधने का ढोंग रचती है। लेकिन उसका वास्तविक चेहरा सामने आ ही जाता है।

कांग्रेस प्रत्याशी को दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन की परंपरा भी अब नागवार गुजर रही है। कांग्रेसियों का पुलिस को दिया गया आवेदन कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशियों का असली चेहरा उजागर कर रहा हैं।

कन्या पूजन की परंपरा सदियों पुरानी

नवरात्रि सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। नवरात्रि के अंत में कन्या पूजन कर उनको उपहार या दक्षिणा दे कर उनके पैर छुए जाने की परंपरा सनातन संस्कृति में आदि अनंत काल से चली आ रही है। लेकिन इसे भी कांग्रेसियों ने सियासी ढंग दे दिया।