(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अयोध्या में थाना कुमारगंज पुलिस ने लुटेरों की एक गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने मौरंग से भरा एक ट्रक अगवा कर लिया था। इसकी रिपोर्ट 20 सितंबर को सासाराम बिहार के रहने वाले सत्येंद्र यादव ने कुमारगंज थाने में दर्ज कराई थी। आरोपित अंबेडकरनगर, अयोध्या और सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मोरंग भरी ट्रक, इंडिगो कार ,मोटरसाइकिल, एक पिस्टल दो कारतूस एवं एक तमंचा बरामद किया है।
डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक लुटेरों ने लूट के 36घंटे के अंदर ही गैंग के सरगना कमलेश यादव और अनिल यादव के साथ 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मोरंग और ट्रक को कोलकाता में बेचते थे।
सौदा करने के बहाने अगवा करते थे ट्रक
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने पहले ट्रक चालक से व्यापारी बन कर मोरंग का सौदा किया। इससे पहले यह ट्रक कोतवाली बीकापुर की खजुरहट मंडी गई थी। जहां खजुराहट में ना बिकने पर बिचौलिए ने फोन कर कुमारगंज बुलवाया। कुमारगंज से अगवा कर ट्रक को सुल्तानपुर के हलियापुर इलाके में ले गए। जहां के गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड से इंडिगो कार पर जबरदस्ती ड्राइवर को बिठा कर इसे अगवा कर लिया गया। कब्जे से छूटने के बाद ड्राइवर ने कुमारगंज में 7लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।