मनी लांड्रिंग केस: ​अनिल देशमुख को ईडी ने स्पेशल कोर्ट में किया पेश

National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 12 घंटे की पूछताछ की थी। ईडी की पूछताछ में देशमुख की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद देशमुख कोे कल ​गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, आज उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया है।

जानकारी की मुताबिक, अनिल देशमुख को आज अदालत में पेश किया गया है। भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) अनिल सिंह विशेष पीएमएलए अदालत पहुंचे हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के रिमांड आवेदन में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से पेश हो रहे हैं।

एनसीपी नेता अनिल देशमुख के वकील ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख अदालत के समक्ष अपनी ईडी रिमांड का विरोध करेंगे। अनिल देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने कहा कि हमने 4.5 करोड़ रुपये से जुड़े एक मामले की जांच में सहयोग किया। आज जब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा तो हम उनके (अनिल देशमुख) रिमांड का विरोध करेंगे।