चंडीगढ़ Video मामले में खुलासा, लड़का करता था लड़की को ब्लैकमेल, आरोपियों को 7 दिन की रिमांड

# ## National

(www.arya-tv.com) आपत्तिजनक वीडियो मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी लड़का आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.  मामले में सभी तीन गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को मोहाली के खरड़ की एक अदालत पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी.

आरोपियों के मोबाइल की हो रही फॉरेंसिक जांच

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय एमएमएस वीडियो लीक मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच हो रही है. आरोपियों के पास से दो वीडियो मिले हैं.Chandigarh University) में आपत्तिजनक वीडियो (सोशल मीडिया में वायरल होने की खबर सामने आने के बाद बवाल शुरू हो गया है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कई छात्राओं का एमएमएस वीडियो लीक किया गया है. इस मामले को लेकर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि इस मामले में पुलिस ने अबतक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक छात्रा और दूसरा शिमला का रहने वाला उसका बॉयफ्रेंड. आइये 10 प्वाइंट में समझें इस पूरे मामले को.

1. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कई छात्रों का एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला सबसे पहले प्रकाश में आया.