MLC Election Counting 2022: मेरठ और सहारनपुर में एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू, नौ अप्रैल को हुई थी वोटिंग

UP

(www.arya-tv.com) मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को सुबह आठ से मतगणना का काम शुरू हो गया। आठ से दस घंटे में परिणाम आने की संभावना है। मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरठ के परतापुर स्थित कताई मिल में मतगणना हो रही है। स्ट्रांग रूम से निकालकर 14 मत पेटी को मतगणना हॉल में पहुंचाया गया है। सहारनपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर सहारनपुर जेवी जैन डिग्री कॉलेज में मतों की गणना कर्मचारियों ने शुरू कर दी है।

4140 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

सबसे पहले मेरठ जनपद के मतों की गिनती की जा रही है। 9 अप्रैल को हुए मतदान में मेरठ के साथ गाजियाबाद, हापुड़ और बागपत के 4250 मतदाताओं में से 4140 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव मैदान में भाजपा के साथ रालोद सपा गठबंधन सहित छह प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज की जीत पक्की मानी जा रही है।