नानमऊ में विधायक ने गिनाईं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और प्रभावशाली नीतियां

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) नानमऊ में डॉ. राजेश्वर सिंह ने हर घर नल योजना की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों में केवल 3.25 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा था लेकिन नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 13 करोड़ घरों तक नल से स्वच्छ जल पहुंच रहा है।

सीएम योगी के नेतृत्व में ‘हर घर नल योजना’ के अंतर्गत 1.68 लाख नल कनेक्शन देकर यूपी पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश देश की कुल जीडीपी में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

विधायक ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को नि:शुल्क राशन योजना को अगले 5 वर्ष बढ़ाकर 11 लाख 80 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए। उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा आवास दिए जा रहे हैं।

देश की प्रगति को आंकड़ों के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह ने उल्लेखित किया कि पहले देश में अनाज का आयात करना पड़ता था लेकिन अब भारत विश्व का सबसे बड़े अनाज उत्पादक बन चुका है और 100 देशों में अनाज निर्यात कर रहा है।

भारत के पास 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन, 10,000 किमी प्रति घंटे की गति से लक्ष्य भेदने वाली ब्रह्मोस मिसाइल और 21,000 किमी प्रति घंटे की गति वाले चंद्रयान बनाने की शक्ति है।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नानमऊ के अंतर्गत सड़कों के निर्माण के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए, स्कूल में झूले एवं वृद्धजनों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें खेल किट दिलाने, बिजली के बिल जमा कराने हेतु एक ग्रामीण को 10,000 धनराशि दी और तीन ग्रामीणों की आंखों के इलाज करवाने का आश्वासन दिया।