- राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर ने शिवरी ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया
लखनऊ नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत सफाई व्यवस्था के तहत शत-प्रतिशत कूड़ा निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत शिवरी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट के द्वारा वैज्ञानिक निस्तारण कार्य का आवास एवं शहरी राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर के साथ उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हमारा संकल्प लखनऊ नगर निगम को देश की सबसे स्वच्छ – सुंदर और अग्रणी नगर निगम के रूप में विकसित करने का है, जिसको हासिल करने में यह एक बड़े मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव, पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी पम्मी, समस्त सम्मानित पार्षद गण, डायरेक्टर भूमि ग्रीन विजय तिलेकर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।