छत्ता थाना क्षेत्र में पकड़े बालू लेकर शहर तक आ गए 4 डंपर: नहीं रुक रहा अवैध खनन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) सीएम योगी आदित्यनाथ की हिदायत के बाद भी आगरा में खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन के बाद वाहन दौड़ते हुए शहर तक आ गए लेकिन इस बीच पुलिस उन्हें कहीं पकड़ ही नहीं पाई। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने खनन में संलिप्त एक एएसआई और एक कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर कर चुके हैं। बावजूद इसके खनन के बाद 4 डंपर सैंया से आगरा शहर तक आ गए। रास्ते कहीं भी उन्हें रोका नहीं गया। छत्ता थाना पुलिस की मदद से खनन अधिकारी ने जीवनी मंडी के पास डंपरों को पकड़ लिया और उन्हें सीज करा दिया। पूछताछ में पता चला कि वह आगरा शहर तक कैसे आ गए तो डंपर चालकों ने बताया कि सैया होते हुए वह आगरा शहर में अंदर प्रवेश कर गए। पकड़े गए डंपरों पर राजस्थान की नंबर प्लेट लगी है।

खनन के खिलाफ अभियान की खुली पोल
दरअसल पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा आए थे। सर्किट हाउस में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि आगरा में हर हाल में अपराधों पर अंकुश लगे। हैरत की बात यह कि पुलिस खनन के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन खनन के बाद डंपर शहर तक दौड़ते चले आ रहे हैं