माइक्रोमैक्स का नया:भारत में लॉन्च हुआ In 1 स्मार्टफोन, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा

Technology

(www.arya-tv.com)माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन 1 लॉन्च कर दिया है। ये बजट स्मार्टफोन है। फोन पर मैटेलिक फिनिशिंग के साथ बैक पर एक्स (X) पैटर्न दिया है। ये ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले से लैस है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ दो रैम और स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे।

फोन की कीमत और उपलब्धता
फोन के in 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। ये फोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन मिलेगा। फोन की बिक्री 26 मार्च को 12pm पर शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। कंपनी अभी दोनों मॉडल पर 500 रुपए का डिस्काउंट भी देगी। जिससे इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए हो जाएगी।

माइक्रोमैक्स इन 1 के स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें अगले ओएस का अपडेट भी मिलेगा। फोन में 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x,2,400 पिक्स्ल) पंच-होल डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसमें 256GB तक स्टोरेज वाला माइक्रो SD कार्ड भी लगाया जा सकता है।
  • कैमरा की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, 4G, डुअल-VoLTE, डुअल-VoWiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USb Type-C पोर्ट दिया है। फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 165.24×76.95×8.99mm है।