मुस्लिम लड़कों से मेहंदी न लगवाएं हिंदू बहनें; सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा मैसेज

# ## UP

(www.arya-tv.com) पश्चिमी यूपी में सावन में मेहंदी जिहाद का खतरा मंडरा रहा है। लव जिहाद, लैंड जिहाद और फूड जिहाद के बाद हिंदू संगठन मेहंदी जिहाद को लेकर सख्ती बरत रहे हैं। हिंदू संगठनों द्वारा खुद कैंप लगाकर महिलाओं, युवतियों को मेंहदी लगवाने के लिए बुलाया जा रहा है, ताकि वो मुस्लिम युवकों के पास न जाएं।

सावन, रक्षाबंधन और तीज त्योहार के लिए मेरठ में सज चुके मेहंदी बाजार हिंदू संगठन के टारगेट पर हैं। आरोप है कि हिंदू लड़कियों को मेहंदी लगाने के लिए मुस्लिम लड़के रखे जाते हैं। मेहंदी लगाने के बहाने वो बातचीत बढ़ाकर लव जिहाद के रास्ते पर लड़कियों को ले जाते हैं।

हालांकि ऐसा कोई मामला तो नहीं आया है। लेकिन, सोशल साइट पर ऐसे मैसेज वायरल किए जा रहे हैं।

“सावन और तीज पर्व पर हिंदू बहनें मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवाने से बचें। हिंदू युवतियां, महिलाओं से मेंहदी लगवाएं। हिंदुओं को रोजगार दें और अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। जिहादियों के बजाय सनातनियों से मेंहदी लगवाएं।”

यह चेतावनी वेस्ट यूपी में हिंदू संगठनों ने जारी की है। पिछले 6 दिन से इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं। संगठन की सोच ऐसी है कि जिहादी हिंदू बहनों को मेहंदी लगाते वक्त बहला-फुसला लेते हैं। उनके दिमाग में लव जिहाद होता है। इसलिए हम सभी हिंदू महिलाओं से अपील करते हैं कि वे मुस्लिम युवक से मेहंदी न लगवाएं।

अपने धर्म के युवक-युवती से मेहंदी लगवाएं, उसे रोजगार दें
सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को मैसेज सर्कुलेट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेहंदी लगाने से लव जिहाद की शुरुआत होती है। हिंदू महिलाओं को आगाह किया जा रहा है कि मुस्लिम युवकों के हाथ में अपना हाथ देकर मेहंदी लगवाने से बचें। अपने धर्म के युवक-युवती से मेहंदी लगवाएं उसे रोजगार दें और सुरक्षा भी पाएं।

सेवा भारती लगा रही विशेष मेहंदी शिविर
मेहंदी जिहाद से हिंदू युवतियों, महिलाओं को बचाने के लिए सेवा भारती की ओर से विशेष मेहंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अकेले मेरठ में सेवा भारती की ओर से शहर में 5 बड़े मेहंदी शिविर लगाया जा रहा है।

इन शिविरों में हिंदू युवतियां और महिलाएं बहनों, बेटियों को मेहंदी लगाएंगी। कम दामों में इन कैंपों में महिलाओं को मेंहदी लगाई जाएगी। वहीं, इन शिविरों का प्रचार, प्रसार भी सेवा भारती कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के जरिए किया जा रहा है।

मेहंदी शिविरों में एडवांस बुकिंग का सिस्टम भी रखा गया है। ताकि, आने वाले पर्व, त्योहारों और शादी सीजन में भी महिलाएं हिंदू मेंहदी आर्टिस्ट हायर कर सकें। कार्यकर्ता इन शिविरों का काफी प्रचार, प्रसार कर रहे हैं। अकेले मेरठ में सेवा भारती के 2 हजार कार्यकर्ता हैं जो इसके प्रचार में जुटे हैं।