(www.arya-tv.com) परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी ट्रेडिशनल शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। मेहंदी की रस्म आज होनी है, जबकि हल्दी की रस्म कल होगी। परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी इस जश्न में शामिल हो सकती हैं। शादी की बारात 24 सितंबर को होटल ताज से शुरू होकर होटल लीला पर खत्म होगी।
परिणीति और राघव को उदयपुर एयरपोर्ट पर आते देखा गया। इस हफ्ते की शुरुआत में एक सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। फंक्शन 23 सितंबर को दोपहर में वेलकम लंच के साथ शुरू होगा और उसके बाद 24 सितंबर को शादी होगी।
Parineeti Chopra और Raghav Chadha शादी के लिए समय पर परिवार और दोस्तों के साथ उदयपुर पहुंच गए हैं। मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा के आज प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए पहुंचने की उम्मीद है, हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
कुछ रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि प्रियंका आज रात को विदेश से रवाना होंगी और शनिवार की सुबह उदयपुर पहुंचेंगी। वो संगीत सेरेमनी अटेंड करेंगी।
24 सितंबर को निकलेगी बारात
परिणीति और राघव की बारात #Ragneeti के रूप में 24 सितंबर को निकलेगी। बारात पिछोला झील के बीच में स्थित होटल ताज से शुरू होगी। कथित तौर पर, बारात एक बोट पर निकलेगी और पास में स्थित होटल लीला तक पहुंचेगी।
इससे पहले आज परिणीति और राघव ढोल की थाप के बीच उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से इस कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। परिणीति को उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया और उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी।
सूफी नाइट का हुआ था आयोजन
बुधवार को करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। दिल्ली में राघव के घर पर आयोजित फंक्शन में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ मौजूद थे। पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह भी प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए। कथित तौर पर, जश्न 23 सितंबर को ग्रेन्स ऑफ लव नाम के वेलकम लंच के साथ शुरू होगा। शादी 24 सितंबर को ताज लेक पर होगी।