(www.arya-tv.com) शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे के ऐलान के अगले दिन बुधवार को जितेंद्र आव्हाड ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, अभी कई और इस्तीफे हो सकते हैं। 82 साल के NCP चीफ शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफे का ऐलान किया था और उनके भतीजे अजित ने कहा था कि साहब का फैसला पलटता नहीं है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही नेताओं-कार्यकर्ताओं ने फैसले का विरोध किया और इस्तीफा वापस लेने की मांग की थी। आज सुबह पवार ने कहा है कि इस्तीफा वापस लेने के लिए उन पर भारी दबाव है।
मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में 15 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग चल रही है, जिसे नया अध्यक्ष चुनने का जिम्मा सौंपा गया है। अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे चल रहा है।