मालदीव पर’आर्थिक स्ट्राइक’ जारी! मेरठ के लोगों ने रद्द की यात्रा, बढ़ाया लक्षद्वीप के प्रति रुझान

# ## National

(www.arya-tv.com) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात की जाए तो मेरठवासी भीमालदीव के मंत्री द्वारा जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी. उसको लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. जिसका असर मालदीव के टूरिज्म पर पड़ रहा है. सर्दियों के मौसम में प्रतिवर्ष मालदीव घूमने जाने वाले मेरठ के पर्यटकों द्वारा अपनी बुकिंग कैंसिल करनी शुरू कर दी गई है. ताकि मालदीव की वर्तमान सरकार को सबक सिखाया जा सके.

ड्रीम ट्रिप फॉर यू प्राइवेट लिमिटेड के किशोर वाधवा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष उनके यहां सैकड़ों की संख्या में परिवार, न्यू कपल्स सहित मल्टीनेशनल कंपनी के ग्रुप मालदीव के लिए एडवांस बुकिंग करा कर जाते थे. इस बार के लिए भी काफी लोगों द्वारा अपनी बुकिंग कराई गई थी. लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के कुछ मंत्रियों द्वारा टिप्पणी की गई है. उसका गुस्सा मेरठ के लोगों में भी है.उन्होंने बताया किफूलवाग कॉलोनी निवासी पुनीत खुराना, सेंट्रल मार्केट निवासी कपिल चावला, राकेश आनंद डिफेंस कॉलोनी, आशीष चौधरी आर्य नगर सूरजकुंड, सुशील जोली मोहनपुरी, संदीप चौधरी ए ब्लॉक शास्त्री नगर सहित 25 से अधिक परिवार है. जिन्होंने अपनी मालदीव की ट्रिप कैंसिल कराई है. इतना ही नहीं वह तो यह भी कहते हैं कि 140 लोगों की दो मल्टीनेशनल ग्रुप ने भी अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी हैं.

लक्षद्वीप के प्रति बढ़ रही है  इंक्वायरी
किशोर वाधवा कहते हैं अब लक्षद्वीप के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ रहा है. उनके पास बुकिंग के साथ-साथ इंक्वारी भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में जिस तरीके से लक्षद्वीप के बारे में इंक्वायरी आ रही है. उससे भविष्य में लक्षद्वीप एक बड़ा टूरिज्म के तौर पर उभरेगा.बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ मालदीव सरकार द्वारा अपने मंत्रियों पर कार्रवाई भी कर दी गई है. लेकिन जिस तरह का वहां की सरकार का झुकाव है.उससे देशवासियों में काफी गुस्सा है