मेरठ प्रशासन अलर्ट: विदेश से लौटे यात्रियों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, प्रदेश सरकार ने 116 यात्रिायों की भेजी सूची

Health /Sanitation Meerut Zone

(www.arya-tv.com) कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढ़ी हुई है। प्रदेश सरकार ने विदेश से मेरठ पहुंचने वाले 116 नए यात्रियों की सूची भेज दी है, जिसमें कई यात्री ऐसे देशों से आए हैं, जहां कोरोना का नया वैरिएंट संक्रमित हो चुका है। उधर, रविवार तक जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 नवंबर के बाद कुल 449 यात्री विदेश से मेरठ आए हैं। 80 और यात्रियों की सैंपलिंग कर ली गई। ओमिक्रोन के बढ़ते मामले में बीच मेरठ में स्‍वास्थ्‍य विभाग कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है। विशेष सावधानी रखी जा रही है। विदेश से आने यात्रियों को लेकर मेरठ में प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग अब तक पांच सूची भेज चुका है। ज्यादा यात्री खाड़ी देशों से होकर आए हैं। लेकिन यूएसए, इंग्लैंड, फ्रांस, कनाडा, इटली, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका से लौटने वालों की भी बड़ी तादाद है। संक्रमित देशों से आने वालों पर विशेष नजर है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों की सैंपलिंग करवा रहा है।

डा. तालियान ने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने वालों में ज्यादा लक्षण नहीं उभरते हैं, ऐसे में लक्षण रहित मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती है। संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को तत्काल आइसोलेट किया जाएगा। फिलहाल मेडिकल कालेज व सुभारती में 20-20 बेडों के ओमिक्रोन वार्ड बना दिए गए हैं। करीब तीन हजार आइसोलेशन बेड रिजर्व कर लिए गए हैं और 29 आक्सीजन प्लांटों की फिटनेस जांच ली गई है।