(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगामी मानसून को देखते हुए एवं सफाई व्यवस्था के सुदृणकरण के क्रम में समस्त जोनल सेनेटरी ऑफिसर और सफाई एवं खाद्य निरीक्षण की बैठक कर उन्हें व्यवस्था सुधारने एवं 25 तक अभियान चलाकर सभी छोटी नालियों और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए।
25 तक साफ करें सभी छोटी नालियाँ, सिल्ट भी उठाई जाए, उसके बाद कार्यवाही की जद में आएंगे एसएफआई और जेडीएसओ : महापौर संयुक्ता भाटिया
महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने द्वारा किये जा रहे प्रतिदिन के निरीक्षण में पाई जा रही चोक नालियों पर नाराजगी जाहिर की गयी। इसके लिए महापौर ने निर्देश दिए कि 25 तारिक तक नाली सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमे समस्त जोनों के समस्त वार्डो में नालियाँ सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा और सिल्ट निकाली जाएगी। उसके बाद नालियों और नाला सफाई का रैंडम आधार का चेकिंग भी कराई जाएगी। 3 दिवसीय अभियान के अंतर्गत सभी नालियों की सफाई की डिजिटल डायरी भी बनाई जाएगी। साथ ही इसी दौरान समस्त वार्डो के सभी मोहल्लों में पडे मलवे को उठाया जाएगा।
कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारी कम मिले तो एसएफआई होंगे जिम्मेदार, डेली रूटीन में चेक होंगे सभी कर्मचारी: महापौर संयुक्ता भाटिया
महापौर ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि वार्डो में यदि कार्यदायी संस्था के कर्मचारी कम मिले तो एसएफआई और जेडएसओ की जिम्मेदारी होगी और कार्यदायी संस्था के साथ उनपर भी कार्यवाही की जाएगी। यह इन अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वार्ड में सभी कर्मचारी पूरे समय काम करे। महापौर ने कहा कि यदि कोई दबाब डालता है तो हमसे शिकायत करें, मैं उसपर भी कार्यवाही करूंगी।
नाली चोक होने के वजह से यदि मानसून में जलभवराव हुआ तो जेडएसओ होंगे जिम्मेदार : अभय पांडेय, अपर नगर आयुक्त
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय ने कहा कि सभी जेडएसओ 25 तक नालियाँ की सफाई सुनिश्चित करे, यदि उसके बाद नाली सफाई न होने की वजह से जलभवराव हुआ तो जेडएसओ जिम्मेदार होंगे।
सफाई कर्मचारियों का बनेगा आई कार्ड, आधार कार्ड से बनेगी सूची
महापौर के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की गड़बड़ी लगातार पकड़ी जा रही है, इसके लिए महापौर ने सख्ती दिखाते हुए सभी सफाई कर्मचारियों का आईकार्ड बनवाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय को दिए। आईकार्ड में कर्मचारी का फोन नंबर, नाम, अटेस्टेड फ़ोटो, आधार कार्ड, कार्यदायी संस्था का नाम, वार्ड का नाम आदि जानकारी प्रमुख रूप से अंकित रहेगी।
बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील रावत संग समस्त जोनो के जेडएसओ और एसएफआई मौजूद रहे।