महापौर संयुक्ता भाटिया ने बस्तौली में परखी मच्छर रोधी अभियान की जमीनी हकीकत

Lucknow

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

  • महापौर संयुक्ता भाटिया ने बस्तौली में परखी मच्छर रोधी अभियान की जमीनी हकीकत, कहा कहीं भी इकठ्ठा ना होने दें पानी

(www.arya-tv.com) महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रत्येक जोन के प्रतिदिन प्रातः मच्छर रोधी अभियान के अंतर्गत किसी न किसी मोहल्ले और बस्ती में निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा समस्त जोनों में मच्छर रोधी अभियान चलाया गया। जिसमे जोन 1 में लालकुआं क्रासिंग के पास जोन 2 में राजाजीपुरम के कोठारी बंधु पार्क अन्नपूर्णा मंदिर, जोन 3 में जानकीपुरम के प्रभात चौराहे, जोन 4 में पीएचसी मलेशियामऊ, जोन 5 में पटेल नगर चौराहा, जोन 6 में सराय माली खां, जोन 7 में इंदिरानगर के बसतौली, जोन 8 में निलमत्था विजय नगर क्रासिंग के पास सफाई, फोगिंग और एंटीलार्वा कार्य विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसका निरीक्षण महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर के बसतौली मोहल्ले सहित अन्य बस्तियों में पहुँच कर अभियान का जायजा लिया।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने कई घरों के बाहर रखे कूलर में पानी ठहराव को स्वयं चेक किया, इस दौरान कूलर से मच्छरों की भरमार निकलने पर एंटीलार्वा और फोगिंग का कार्य कराया। साथ ही स्थानीय निवासियों को साफ सफाई रखने की हिदायद भी दी। और जनता से कही भी पानी न इक्कठा होने की अपील भी की।

उपरोक्त समस्त क्षेत्रो में महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ मौजूद स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया टीम ने लोगों को घर घर जाकर ड़ेंगू और अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु समझाया और कई घरों में खुले में जमा ठहरे पानी को नगर निगम द्वारा साफ भी किया गया।

 महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, जिया मिश्रा, जोनल अधिकारी संगीता, अधिशासी अभियंता अमरनाथ, अनूप बाजपेयी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।