अमेठी हत्याकांड पर यूपी के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बोले- ‘4 हत्याएं हुईं, 5 होनी थी’

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकारी स्कूल में शिक्षक सुशील कुमार और उसके परिवार की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. वहीं घटना के बाद हालात का जायजा लेने के लिए यूपी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोक पाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन, जिस तरह ये घटना हुई है उससे लगता है कि वो मानिसक रूप से विक्षिप्त था.

मंत्री ने कहा कि आरोपी ने जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने कहा था कि पांच लोग मरने वाले हैं लेकिन अमेठी में चार  लोगों की हत्या हुआ है. इसका मतलब है कि इनकी हत्या के बाद पांचवां व्यक्ति वो खुद ही था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

अमेठी में पूरे परिवार की हत्या का मामला
बता दें कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अमेठी के अहोरवा भवानी में रहने वाले टीचर सुशील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो छोटी मासूम बच्चियों समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार इस मामले में दो चिकित्सकों के पैनल में मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ. इसमें शिक्षक को तीन गोलियां लगी, उसकी पत्नी को दो गोलियां लगी है और बच्चों को एक-एक गोलियां लगी है.

प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने
पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुशील की पत्नी पूनम का चंदन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भी वो चंदन के संपर्क में थी. दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल पर बात होती थी.

इस बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पूनम ने चंदन के खिलाफ अगस्त में एससी एसटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया. वहीं चंदन वर्मा के व्हाट्सऐप स्टेटस का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. 12 सितंबर को अपडेट किए गए स्टेटस में उसने लिखा था- 5 लोग मरने जा रहे हैं. मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा. इससे साफ है कि चंदन ने पहले ही हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी थी.