रोशनी से जगमग मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम एयरपोर्ट, हाईटेक रेलवे स्‍टेशन, जटायू की प्रतिमा…अयोध्‍या बदल गई है

# ## National

(www.arya-tv.com) अयोध्‍या एयरपोर्ट के प्रथम फेज का निर्माण कार्य तय डेडलाइन 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए रात-दिन काम चल रहा है। छिटपुट को छोड़ कर बाकी सारे तकनीकी काम पूरे हो गए हैं। एयरपोर्ट की लाइटिंग काम पूरा होने के साथ रात को एयरपोर्ट को जगमग देखा जा सकता है।

एयरपोर्ट के अधिकारी यह मानकर चल रहे हैं कि इसी माह इसका लोकार्पण पीएम के हाथों होना है। एयरपोर्ट का लाइसेंस भी एक दो दिन में मिलने वाला है। साथ ही फ्लाइट्स शुरू करने के लिए भी इंडिगो एयरलाइंस के एनओसी की कार्रवाई पूरी हो जाएगी ।

मंदिर परिसर में कांसे की जटायू प्रतिमा, मोदी करेंगे अनावरण

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित कुबेर टीला पर गिद्धराज जटायू की प्रतिमा लगा दी गई है। कांस्‍य की विशाल प्रतिमा को क्रेन से उठा कर रखा गया है। पीएम मोदी 22 जनवरी को इसका अनावरण करेगे। कुबेर टीला मंदिर परिसर मे ही है जहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार और सौदर्यीकरण मंदिर ट्रस्‍ट करवा रहा है।

​कुबेर टीला तक जाने के लिए अनुमति पत्र लेना पड़ेगा

कुबेर टीला पर शिव मंदिर तक जाने के सड़क का निर्माण हो चुका है। सड़क किनारे सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलिंग भी लग रही है। कुवेश्वर महादेव के मंदिर के सौदर्यीकरण योजना मे वृक्ष भी लगाए गये हैं।

राम मंदिर मे दर्शन करने के बाद श्रद्धालु कुबेर टीला पर स्थित शिव मंदिर का भी दर्शन कर सकेंगे। साथ में राम भक्त गिद्धराज जटायू को भी प्रणाम कर सकेंगे। हालांकि कुबेर टीला जाने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर ट्रस्‍ट का अनुमति पत्र लेना पड़ेगा।

अयोध्‍या से दिल्‍ली और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी फ्लाइट

सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट के लाइसेंस के साथ ही एयरलाइंस की फ्लाइट्स शुरू करने की कार्रवाई भी साथ-साथ चल रही है। इंडिगो ने पहले चरण में अयोध्‍या से दिल्‍ली और अयोध्‍या से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट़स शुरू करने के लिए पेशकश की है।

ये दोनो कार्रवाई डीजीसीए दिल्‍ली कार्यालय से हो रही है। बताया गया पीएम का कार्यक्रम तय होने के पहले सारी कार्रवाई पूरी हो जाएगी ।

एयरपोर्ट पर 8 हवाई जहाज खड़े हो सकते हैं

500 पैसेंजर की कैपासिटी वाले इस एयरपोर्ट में 2200 मीटर का रनवे, 8 हवाई जहाज खड़े करने के दो एप्रेन, 2 टैक्‍सी वे ,आइसोलेशन वे, कंवेयर बेल्‍ट, सुरक्षा जांच की मशीनें, नाइट लैंडिंग के जीडी हट, डीवीएआर लोकलाइजर लिफ्ट एक्‍सीलेटर और एटीएस टावर आदि की टेस्टिंग का काम भी पूरा हो रहा है।

रौशनी से जगमग हुआ एयरपोर्ट

अयोध्‍या एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रोजेक्‍ट राजीव कुलश्रेष्‍ठ ने बताया कि तकनीकी उपकरणों के टेस्टिंग का काम भी पूरा हो गया है। अब फिनिशिंग के छोटे मोटे काम पूरे किए जा रहे हैं। कोशिश है कि 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट को लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया जाए।

रेलवे स्‍टेशन के पहले फेज के लोकार्पण की तैयारी

अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन का निर्माण राइट्स कंपनी कर रही है। कंपनी के प्रोजेक्‍ट प्रभारी एके जौहरी के मुताबिक, पीएम के कार्यक्रम की सूचना अभी नहीं है। रेलवे स्‍टेशन की साफ सफाई से लेकर यहां संचालित सभी उपकरणों लिफ्ट एक्‍सेलेटर आदि की टेस्टिंग का काम भी पूरा किया जा रहा है।

दो दिन पहले रेलवे के जीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान इसे लोकार्पण के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं।