BBAU में NCC इकाई के संयुक्त तत्वाधान में शहीद दिवस का आयोजन किया गया

Lucknow

(www.arya-tv.com)BBAU लखनऊ में NCC इकाई (20 यू.पी. बालिका वाहिनी एन.सी.सी, 67 यूपी बटालियन एन.सी.सी.) एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तीन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर जी की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यक्रम के संरक्षक, प्रो. संजय सिंह ने माल्यांपण / पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया इसी क्रम में राष्ट्रीय वेबिनार का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुफिया अहमद ने विश्वविद्यालय कुलगीत चलाते हुए शुरु किया जिसमें कैप्ट. डॉ. राज श्री ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल जय प्रकाश मिश्र ने बताया की हमे अपने इतिहास के बारे में नही भूलना चहिए और हमे कोशिश करनी चाहिए की हमारे युवाओं के साथ भविष्य में कोई ऐसी अप्रिय घटना न घटित हो।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आकांक्षा सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर की वीरता की सराहना करते हुए बताया कि आप देश के लिए रोल मॉडल है। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, ले. (डॉ.) मनोज कुमार डडवाल ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रो. बी.एस. भदौरिया ने बताया की छात्रों को ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे महापुरूषों के मूल्यों को अपने जीवन में उतारा जा सके अन्त में डॉ. अभिषेक वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार मोहंती,डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. पवन कुमार चौरसिया, डॉ. रवि शंकर वर्मा, ओ.पी.सैनी, डॉ. अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण, कर्मचारी गण व छात्र/ छात्राए मौजूद थे।