मंडी ने हालात को विस्फोटक बनाया, मेरठ में दस नए और पॉजिटिव केस, संख्या हुई 186

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ में कोरोना का कहर जारी है। मंडी की चेन ने हालात विस्फोटक बना दिए हैं। लगातार बढ़ती मौत और पॉजिटिव की संख्या से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। लोगों में भी जबरदस्त दहशत है। बुधवार को दस मरीज पॉजिटिव मिले। एक मरीज की मौत हो गई। सीएमओ राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित 54 वर्षीय सब्जी विक्रेता की मौत हो गई।

बेगमपुल के निकट रवींद्रपुरी निवासी इस मरीज को चार मई को ही भर्ती कराया गया था। मंगलवार को आधी रात के बाद उसने दम तोड़ दिया। मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। सीएमओ ने बताया कि दस पॉजिटिव मरीजों में आठ जैदी फार्म क्षेत्र के, एक शास्त्रीनगर व एक देवपुरी का रहने वाला किराना व्यापारी है। इनके स्वजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है। जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 186 तक पहुंच गई है। सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत व शामली में बुधवार को राहत रही। यहां कोई नया केस सामने नहीं आया।