चीन में एक जिम्नेजियम स्कूल की छत ढह जाने से हुआ बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत

International

(www.arya-tv.com) चीन के उत्तर-पूर्वी राज्य में एक जिम्नेजियम स्कूल का छत ढह जाने से बड़ा हादसा हुआ है। बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में ज्यादा संख्या बच्चों की है।वे मिडिल स्कूल वॉलीबॉल टीम का हिस्सा हैं। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया इस घटना की जानकारी दी। आधिकारिक रूप से चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

पीड़ित परिवार अस्पताल-दर-अस्पताल भटक रहे हैं। हादसे के वक्त जिम में बच्चों समेत 19 लोग थे।आठ लोगों की जान बच गई कुछ को गंभीर चोटें आई है।घटना में घायलों लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि स्कूल की छत पर पानी सोखने के लिए अवैध रूप से पैर्लाइट की जमा किया गया था।

यह घटना स्थानीय समयानुसार 3 बजे (7 बजे जीएमटी) की है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीम के कोच बच्चों का नाम पुकार रहे हैं। वे रेस्क्यू टीम को बता रहे हैं कि अंदर कौन-कौन बच्चे फंसे हैं। घटना चीन के उत्तर-पूर्व में क्यूकिहार शहर का है, जहां रविवार को जिम में बच्चे फिजिकल ट्रेनिंग के लिए आए थे।

कीचड़-खून से लथपथ बच्चे अस्पताल में कराए गए एडमिट

पीड़ितों के परिवार का आरोप है कि रेस्क्यू टीम ठीक से कम्युनिकेट नहीं कर रही है। किन लोगों की मौत हुई है। वे नहीं बता रहे हैं। सोमवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा है। एक पीड़ित परिवार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने बताया कि उनकी बेटी चली गई लेकिन परिवार का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को हादसे के बाद से नहीं देखा है। जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका चेहरा कीचड़ और खून से लथपथ था।

चीन में इस तरह के हादसे आम हैं

निर्माणा कार्यों के दौरान घटनाएं चीन में आम हैं। आरोप लगता रहा है। कि निर्माण कार्यों में सुरक्ष नियमों का पालन नहीं किया जाता और ठोस कार्रवाई के नियमों की भी कमी है। चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत में पिछले महीने एक रेस्तरां में बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके ने 31 लोगों की जान ले ली। शुरुआती जांच में तब पता चला कि रेस्तरां का एक कर्मचारी गैस टैंक में वाल्व बदल रहा था जब धमाका हो गया। अप्रैल में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की जान चली गई।