Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर इस बार है खास योग, इस राशि वाले करें अभिषेक

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) एक मार्च को महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। राजेंद्र नगर के महाकाल मंदिर में जहां बाबा को छप्पन भोग लगेगा वहीं 11 लीटर ठंडई महाकाल को अर्पित की जाएगी। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि के सानिध्य में महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत मेंहदी रस्म हुईं।महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के उत्सव पर महाकाल की उज्जैन से आई भस्म से आरती होगी। रोली, अष्ट गंध के साथ बाबा के कुंड का हरिहर जल लाया गया है। उज्जैन की तर्ज पर बाबा की भस्म आरती के पहले बाबा को हरिहर जल से स्नान कराया जाएगा। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, इस बार महाशिवरात्रि पर खास योग बन रहा है। राशि के अनुसार जलाभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होगी।

राशि अनुसार करें अभिषेक

मेष:शहद और गन्ने का रस।
वृषभ: दुग्ध व दही।
मिथुन: दूर्वा।
कर्क: दुग्ध व शहद।
सिंह- शहद व गन्ने का रस।
कन्या:दूर्वा व दही।
तुला: दुग्ध व दही।
वृश्चिक: गन्ने का रस, शहद व दुग्ध।
धनु: दुग्ध व शहद।
मकर: गंगा जल में गुड़ डालकर मीठा रस।
कुंभ: दही।
मीन: दुग्ध, शहद व गन्ने का रस।