उद्धव ने कहा- नहीं चलेंगी ट्रेनें, मजदूरों को घर भेजने के लिए निकाल रहे हैं रास्ता

# ## National UP

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि ट्रेनें नहीं खुलेंगी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य में फंसे मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। उद्धव ने कहा कि दूसरे राज्यों से बात चल रही है। मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रास्ता निकाला जा रहा है।

ट्रेन चलाने से बढ़ेगी भीड़
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन खुली तो भीड़ होगी, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिए ऐसे हालातों में कोई भी गलत कदम की कीमत चुकानी पड़ सकती है। सीएम ने कहा कि कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को भी सरकार वापस लाने के लिए बात कर रही है। उन्होंने कहा कि इस आपका की आशंका किसी को नहीं थी। उन्होंने कहा कि वे हिन्दू, मुस्लिम, क्रिश्चयन सभी धर्मों के लोगों को धन्यवाद देना चाहेंगे।

गलियों में नमाज पढ़ने का वक्त नहीं
उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि अब वक्त गलियों में नमाज पढ़ने का नहीं है। कोरोना से जंग में सहयोग करें, लोग घर में ही रहकर नमाज अदा करें।

कहां हैं भगवान
सीएम ने कहा कि भगवान कहां है? इस वक्त हमारे भगवान डॉक्टर, पुलिस, नर्स और सफाई कर्मचारी ही हैं, उनका आदर करना ही असल पूजा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में कल 107 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें 20 पुलिस ऑफिसर और 87 जवान हैं। 7 पुलिस अधिकारी कोरोना से इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।