रूबरू शिक्षा केंद्र के बच्चों द्वारा महादेव शिव की आराधना की गई

Lucknow
(www.arya-tv.com)लखनऊ। सेक्टर एफ जानकीपुरम में रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर रूबरू शिक्षा केंद्र के बच्चों द्वारा महादेव शिव की आराधना की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के डीन डॉ. आलोक कुशवाह ने सभी उपस्थित बच्चों को केंद्र पर शिक्षिकाओं द्वारा संस्कारित शिक्षा की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ दूरदर्शन के निदेशक आत्मप्रकाश मिश्र पधारे। श्री मिश्र ने “लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती ,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता सुना कर सभी बच्चों को उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की व सभी शिक्षिकाओं को उत्साह के साथ भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने की ,सराहना व्यक्त कर शुभकामना दी ।
संस्था अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने सभी टीम सदस्यों का परिचय करवाया तथा अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया ।संस्था सचिव अलका गुप्ता ने सभी अतिथियों का चंदन वंदन किया ।
सभी बच्चों ने स्वनिर्मित पार्थिव भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा, प्राची ,अभिषेक ,चंद्रिका ,निशा ने अपने नृत्य कला व भजन से सभी को सम्मोहित किया। नीलू ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया ।किरण गुप्ता ,ममता गुप्ता सविता वार्ष्णेय,अलका गुप्ता व नम्रता दीक्षित ने भजन सुनाए ।अतिथियों में बीबीडी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमित व फाइन आर्ट्स की शिक्षिका सारिका ने भी बच्चों को सम्बोधित किया।कार्यक्रम का प्रार्थना व संरक्षक राजीव जी द्वारा वितरित ठंडाई व केले से हुआ।